रायपुर संभाग

Congress Update: जिलाध्यक्षों की नियुक्ति से पहले बढ़ा घमासान, रायपुर से दावेदार श्रीकुमार मेनन ने जताई नाराजगी

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सियासी हलचल तेज़ हो गई है। लंबे समय से प्रतीक्षित संगठन पुनर्गठन पर अब प्रदेश से लेकर दिल्ली तक चर्चाओं का दौर जारी है। पार्टी जल्द ही सभी जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति कर सकती है, लेकिन इससे पहले ही घमासान खुलकर सामने आने लगा है।

रायपुर से जिलाध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार श्रीकुमार मेनन ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी सार्वजनिक कर दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें “धोखा”, “गद्दार” और “पीठ में छूरा” जैसे तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। उनकी यह पोस्ट सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

श्रीकुमार मेनन ने लिखा — “किसी ने पूछा कि आप इतना धोखा कैसे सह सकते हो? धोखा वो भी अपने लोगों से? मैंने कहा — भाई, धोखा तो नमकहराम और गद्दार करते हैं, जिनको हमने सब कुछ दिया, वही पीठ पर छूरा भोंक गए।”

इस बीच, कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर दिल्ली में आज अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल करेंगे। इसमें AICC के पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव इस चर्चा में शामिल रहेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता शिव सिंह ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी और निराशा व्यक्त की थी। लगातार बढ़ती बयानबाजी से साफ है कि जिलाध्यक्षों की घोषणा से पहले ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भीतर असंतोष की लहर गहराने लगी है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button