बिलासपुर – SECR के बॉक्सिंग रिंग में दारू और मुर्गा पार्टी, खिलाड़ी बोले : ‘इस रिंग की हम पूजा करते हैं’

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्पोर्ट्स सेल के अधिकारियों ने बर्थडे पार्टी मनाने के लिए बॉक्सिंग रिंग को ‘मयखाना’ बना दिया. उन्होंने मैट को टेबल की तरह उपयोग किया. यहां केक काटा और चिकन-दारू पार्टी भी की. अब इस पार्टी की फोटोज सामने आई हैं, जिसके बाद खिलाड़ियों ने विरोध जताया है.
बॉक्सिंग रिंग में दारु मुर्गा पार्टी
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले बिलासपुर रेलवे जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने अपने और कोच देवेंद्र यादव के जन्मदिन को बॉक्सिंग क्लब में मनाया. इस जश्न में दोनों अधिकारियों ने अपने साथी कोच और खिलाड़ियों को बुलाया था. इस दौरान सभी ने नॉन वेज बनाया और जमकर बीयर व शराब पी. इस मौके पर कुछ तस्वीरें भी खींची गईं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीरों में अधिकारी शराब की बोतल और गिलास लिए नजर आ रहे हैं, जिस पर खिलाड़ियों ने टिप्पणी की है. बताया जा रहा है कि वायरल तस्वीरों में स्पोर्ट्स सेल के अधिकारियों के साथ बॉक्सिंग कोच भी मौजूद हैं, जो पार्टी में शामिल थे.
खिलाड़ियों के मैट को बनाया सेंटर टेबल
पार्टी के दौरान अधिकारियों ने टेबल की जगह खिलाड़ियों के मैट का इस्तेमाल किया. चारों तरफ कुर्सियां लगाई गईं और बीच में मैट को सेंटर टेबल की तरह रखा. इस पर शराब के गिलास, बीयर की बोतलें रखी गईं और घंटों तक पार्टी चली.
खिलाड़ियों ने जताया विरोध
ये तस्वीरें सामने आने के बाद खिलाड़ियों ने विरोध जताया है. एक खिलाड़ी ने कहा कि जिस बॉक्सिंग रिंग को खिलाड़ी पूजते हैं, उसे खेल अधिकारियों ने शराबखाना बना दिया. शराब पीने के बाद वहां नॉनवेज खाया गया. तस्वीरें सामने आने के बाद अधिकारियों ने पूरा मामले के जांच की बात कही है.