Chhattisgarh news : एनीकेट के पानी के तेज बहाव में बहने से 3 युवकों की मौत

Chhattisgarh news : बलौदाबाजार जिले में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 3 युवकों की मौत हो गई. मामला सिमगा थाना क्षेत्र के चंदिया पथरा गांव का है, जहां एनीकेट के पास पानी के तेज बहाव कुछ युवक बह गए. इनमें तीन युवकों की मौत हो गई. उनका शव पानी से बाहर निकाला गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बहाव के दौरान एक युवक ने एनीकेट पर बने पत्थर को पकड़ लिया. इससे वह बहने से बच गया और सुरक्षित रहा. वहीं, सिमगा पुलिस और गांव के लोगों ने मिलकर बड़ी मेहनत से उस युवक को पानी से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई.
दीपावली की छुट्टी के चलते बिलासपुर का रहने वाला एक युवक अपने बाकी दोस्तों से मिलने सिमगा आया था. यहीं से सभी दोस्त एनीकेट घुमने आए थे. फिलहाल सिमगा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.
मृतकों की पहचान
भावेश साहू, पिता संतराम साहू, तारबहार बिलासपुर का रहने वाला
मुकेश साहू, पिता मानसिंह साहू
दुलेश्वर साहू, पिता मानसिंह साहू