कोरबा : SECL गेवरा माइंस में प्रदर्शनकारी विस्थापितों पर CISF का लाठीचार्ज

कोरबा जिले में स्थित SECL गेवरा माइंस एक बार फिर विवाद की जद में आ गई है। बुधवार को विस्थापित ग्रामीणों की मांगों को लेकर प्रदर्शन करते वक्त अचानक सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, विस्थापित संगठन रोजगार सहित कई मुद्दों को लेकर अधिकारियों से बातचीत करने पहुंचे थे, तभी सुरक्षा बलों ने उन्हें खदान क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका और हालात बिगड़ने पर मारपीट की गई।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उनके पूर्वजों की जमीन पर कंपनी खदान चला रही है, लेकिन उन्हें न्याय और रोजगार से वंचित किया जा रहा है। हाईकोर्ट के डबल बेंच ने पहले ही हर खाते पर एक रोजगार देने का आदेश दिया है, बावजूद इसके समस्या बरकरार है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें CISF जवानों द्वारा प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना की निंदा करते हुए विस्थापित संगठन ने सभी जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
SECL जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सनीश चंद्र ने सफाई देते हुए कहा कि खदान क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से अपात्र व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाता और इसी वजह से CISF ने लोगों को रोका।
फिलहाल स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है और क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। विस्थापित ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।