Sports

Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची, न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराया

Women’s World Cup 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है। भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

भारत का सेमीफाइनल मुकाबला किससे होगा?

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम का सामना पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम से होगा। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में से किसी एक टीम से भारत की भिड़ंत तय मानी जा रही है। फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को एक और दमदार प्रदर्शन करना होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवर में 3 विकेट पर 340 रन बनाए — जो वर्ल्ड कप इतिहास में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने शानदार शतक जड़े।
बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रनों का लक्ष्य दिया गया, लेकिन कीवी टीम 8 विकेट पर केवल 271 रन ही बना सकी। भारत के लिए रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने 2-2 विकेट चटकाए।

टीम इंडिया की इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है, और अब नजरें 29 अक्टूबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button