दूषित भोजन से पांच लोगों की मौत, 25 ग्रामीण बीमार

CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दूषित भोजन खाने से बड़ी घटना सामने आई है। एक हफ्ते के भीतर पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांव में पहुंचकर लगातार जांच और इलाज का कार्य कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला ग्राम डूंगा का है, जहां ग्रामीणों ने एक कार्यक्रम के दौरान भोजन किया था। इसके कुछ ही समय बाद कई लोगों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत होने लगी। बीमारों को पहले गांव में प्राथमिक इलाज दिया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
नारायणपुर की कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने घटना पर गंभीरता दिखाते हुए नारायणपुर और बीजापुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खंड चिकित्सा अधिकारियों को तुरंत ग्राम डूंगा पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीमार ग्रामीणों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और दूषित भोजन के कारणों की जांच जल्द पूरी की जाए।
फिलहाल गांव में स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों की जांच और इलाज कर रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की असामान्य स्वास्थ्य परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।





