बिहार चुनाव में सीएम मोहन यादव की एंट्री, आज तीन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे प्रचार

MP News: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार में जुट गए हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे पश्चिम चंपारण और सहरसा जिलों की तीन विधानसभा सीटों पर जनसभाएं करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
ऐसा रहेगा सीएम का पूरा कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव सुबह 11 बजे पश्चिमी चंपारण की बगहा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे सिकटा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे। दोपहर 2.10 बजे सहरसा विधानसभा की नामांकन रैली में हिस्सा लेंगे। प्रचार अभियान के बाद शाम 4.20 बजे पटना के लिए रवाना होंगे और रात 7.30 बजे भोपाल लौटेंगे।
‘गया के साथ सौभाग्य जुड़ा है’
हाल ही में गया में आयोजित जनसभा में सीएम मोहन यादव ने कहा था, “जहां मैं अपनी बात रख रहा हूं, वहां गया के साथ एक सौभाग्य जुड़ा हुआ है। यहां के प्रत्याशी प्रेम कुमार जी जनता का अपार प्रेम पाते हैं, और यह सीट अजय रहने वाली है। मध्य प्रदेश और बिहार का आपस में गहरा नाता है, क्योंकि मेरी कुल देवी विराह माता यहीं विराजमान हैं। बोलिए विराह माता की जय!”
यादव चेहरा बनेगा बीजेपी की पहचान
सीएम मोहन यादव अब तक दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर चुनावों में बीजेपी के लिए प्रचार कर चुके हैं। अब बिहार में भी उनकी लोकप्रियता को पार्टी भुनाने की तैयारी में है। यादव समाज से आने वाले सीएम, ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। बिहार में लगभग 14% यादव मतदाता हैं, ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि मोहन यादव के प्रचार से इस वोट बैंक में सेंध लगेगी। इससे पहले भी सीएम गया और पटना समेत कई क्षेत्रों में चुनावी सभाएं कर चुके हैं।






