Chhattisgarh News : तहसीलदार पर लगे दहेज़ प्रताड़ना और गर्भपात कराने का आरोप

जगदलपुर के फ्रेजरपुर में पोस्टेड तहसीलदार राहुल गुप्ता पत्नी ने दहेज़ प्रताड़ना और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है।
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तहसीलदार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और गर्भपात का गंभीर मामला सामने आया है। तहसीलदार राहुल गुप्ता पर उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उनके और उनके परिवार ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी। पत्नी रेणु ने बताया कि दहेज के तौर पर पहले 50 लाख रुपये दे दिए गए, लेकिन पूरी रकम न देने पर उन्हें लगातार ताने दिए गए और मानसिक उत्पीड़न किया गया।
शिकायत में यह भी बताया गया है कि विवाह के बाद तहसीलदार ने पत्नी को केरल घुमाने ले गए, लेकिन बाद में दहेज को लेकर प्रताड़ना शुरू हुई। जब रेणु और उनके मायके वाले शेष रकम देने में असमर्थ रहे, तो परिवार ने बातचीत बंद कर दी और क्रूरता का व्यवहार किया। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालवालों ने धोखे से दवाई देकर उसका गर्भपात भी कराया।
अंबिकापुर महिला थाना में राहुल गुप्ता, उनके पिता सतीश चंद गुप्ता और अन्य परिवारजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।





