ISIS साजिश नाकाम: दिल्ली-भोपाल से दो आतंकी गिरफ्तार, छठ पर्व पर IED ब्लास्ट की थी तैयारी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने देश की राजधानी को दहलाने की एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने आतंकी संगठन ISIS के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है — एक को दिल्ली के सादिक नगर से और दूसरे को भोपाल (मध्य प्रदेश) से पकड़ा गया है। दोनों आतंकियों के पाकिस्तान से लिंक होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों ऑनलाइन रेडिकलाइज्ड थे और छठ पर्व से पहले राजधानी में IED ब्लास्ट करने की तैयारी में थे।
पुलिस के अनुसार, दोनों आतंकियों के निशाने पर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजार थे। उन्होंने धमाके की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली थी और घटना को अंजाम देने के अंतिम चरण में थे। हालांकि, खुफिया एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस फिदायीन हमले की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया।
फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क, ट्रेनिंग और ग्लोबल टेरर कनेक्शन की जानकारी हासिल की जा सके।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान संचालित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान कई हथियार, गोला-बारूद और बम बनाने की सामग्री बरामद की गई थी।






