MP: दिवाली पर कार्बाइड गन से 320 बच्चे घायल, सीएम ने खरीदी-बिक्री पर रोक लगाई

भोपाल। दिवाली के अवसर पर मध्य प्रदेश में कार्बाइड गन बनाने और बेचने का खतरनाक ट्रेंड सामने आया है। अब तक इस देसी जुगाड़ वाले हथियार से 320 बच्चे घायल हो चुके हैं, जिनमें लगभग 80 प्रतिशत घायलों की संख्या भोपाल से है। भोपाल के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 189 बच्चों का इलाज किया गया है।
घायलों में 43 बच्चों की एम्नियोटिक मेम्ब्रेन सर्जरी की जा चुकी है। भोपाल एम्स में 9, हमीदिया अस्पताल में 5, सेवा सदन में 16, बीएमएचआरसी में 4 और निजी अस्पतालों में 9 बच्चों की सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो स्टेम सेल और कॉर्नियल ट्रांसप्लांट की आवश्यकता पड़ सकती है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी बच्चों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा और इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम यादव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में सभी बच्चों का उचित और समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पूरे राज्य में कार्बाइड गन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने का आदेश भी जारी किया।






