सरकार ने बढ़ाई धान पंजीयन की तिथि, छत्तीसगढ़ के किसान अब इस तारिख तक करवा सकेंगे पंजीयन

छत्तीसगढ़ में धान पंजीयन की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए एग्रीस्टैक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 तक कर दी है। पहले यह समय सीमा 30 सितंबर थी, लेकिन किसानों की मांग पर इसे आगे बढ़ाया गया। कई किसान संगठन और कृषि हितधारकों ने भी सरकार से समय बढ़ाने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
अब तक छत्तीसगढ़ के 1,17,539 किसान एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन करा चुके हैं। पिछली बार कुल 1,28,344 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल 1,03,237 किसानों के पंजीकरण को सत्यापित कर रीन्यू किया गया है, लेकिन हजारों किसान अब भी पंजीयन नहीं करा पाए थे। तारीख आगे बढ़ने से ये किसान अब पंजीयन कर पाएंगे।
एग्रीस्टैक पोर्टल क्या है?
यह कृषि क्षेत्र के लिए एक डिजिटल इकोसिस्टम है, जिसमें किसान की पहचान, भूमि विवरण, आय-ऋण का रिकॉर्ड, फसल और बीमा संबंधी जानकारियां दर्ज होती हैं।
पंजीयन के बाद किसानों को एक यूनिक आईडी मिलती है, जिससे वे सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और बिचौलियों की भूमिका खत्म होती है।
पंजीयन कैसे करें?
एग्रीस्टैक पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं।
‘नया पंजीकरण’ पर क्लिक करें।
अपनी व्यक्तिगत, भूमि और फसल संबंधी जानकारी भरें।
दस्तावेज सत्यापित करें।
पंजीयन सफल होने पर यूनिक आईडी प्राप्त करें।
इस साल किसानों को महंगी दवाइयों और खेती की बढ़ती लागत से ज्यादा ऋण लेना पड़ा है। प्रदेश में अब तक 265 करोड़ रुपये का ऋण भी वितरित हो चुका है। राज्य सरकार ने खरीफ सीजन में 300 करोड़ रुपये की ऋण राशि देने का लक्ष्य रखा है।






