एयर इंडिया की फ्लाइट से पक्षी टकराया, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उड़ान रद्द, जानिए क्या है वजह”

Air India emergency landing: नागपुर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया(Air India) की फ्लाइट पक्षी से टकरा गई. जिसके बाद फ्लाइट की नागपुर में ही इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. हालांकि गनीमत ये रही कि सेफ लैंडिंग हो गई. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित थे. किसी को भी चोट नहीं लगी. दरअसल एयर इंडिया की नागपुर से दिल्ली जाने वाली उड़ान एआई-466 शुक्रवार को टेकऑफ के बाद कुछ ऊंचाई पर पहुंची थी. लेकिन ऊंचाई पर पहुंचते ही फ्लाईट एक पक्षी से टकरा गई. जिसके बाद आनन-फानन में पायलट ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई. वहीं जांच में देरी के कारण फ्लाइट को रद्द किया. पूरी घटना की जानकारी एयर इंडिया ने शनिवार को साझा की है.
टेकऑफ और लैंडिंग में टकराते हैं पक्षी
एयर इंडिया के विमान ने शुक्रवार को नागपुर रनवे से सफलतापूर्वक टेकऑफ किया था. लेकिन ऊंचाई बढ़ती ही फ्लाइट के इंजन या विंग में एक पक्षी टकरा गया. सामान्य तौर पर बर्ड सट्राइक टेकऑफ या लैंडिंग के दौरान होती है. DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के नियमों के मुताबिक बर्ड स्ट्राइक के बाद विमान को ग्राउंड पर तुरंत चेक करना जरूरी है. चेकिंग के बाद ही फ्लाइट दोबारा उड़ान भरती है.
जांच में देरी के कारण रद्द करनी पड़ी फ्लाइट
एयर इंडिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जांच में देरी के कारण उड़ान को रद्द करना पड़ा. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि नागपुर में स्थित ग्राउंड टीम ने सभी यात्रियों की तुरंत सहायता की और उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया.
सांसदों से भरे विमान को करना पड़ा था डायवर्ट
अगस्त महीने में तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान AI 2455 को तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण चेन्नई में डाइवर्ट करना पड़ा था. विमान में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद सवार थे. इस भयावह घटना में सभी यात्री सुरक्षित निकले, लेकिन वेणुगोपाल ने इसे ‘हादसे के करीब’ बताया और DGCA से तत्काल जांच की मांग की थी. जबकि एयर इंडिया ने डाइवर्शन को एहतियाती कदम बताया था.






