राजधानी के VIP चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी के मूर्ति को किया गया खंड़ित

रायपुर के वीआईपी चौक में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को एक अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, शख्स ने दीवार में लगी इस मूर्ति को जबरन निकालने की कोशिश की, जिससे प्रतिमा खंडित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

घटना के बाद क्षेत्र में माहौल संवेदनशील बना हुआ है। फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अज्ञात आरोपी की पहचान में जुटी है
छत्तीसगढ़िया समाज में गुस्सा
मामला रायपुर के VIP चौक स्थित राम मंदिर के पास का है, जहां अज्ञात लोगों ने देर रात मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। सुबह घटना का पता चलने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। घटना सामने आने के बाद छत्तीसगढ़िया समाज के लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है लोग घटना का अंजाम देने वाला अज्ञात को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है






