कुरूद-सिलयारी में ‘मानवता का संगम’ – सफल मेगा स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान

मोहम्मद उस्मान सैफी : मानवता और जनसेवा की एक अनूठी मिसाल सामने आई है छत्तीसगढ़ के कुरूद-सिलयारी गांव से, जहाँ ग्राम पंचायत की पहल पर एक भव्य मेगा स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में जहाँ सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, वहीं दर्जन भर से अधिक लोगों ने रक्तदान कर महादान किया।
धरसींवा के कुरूद-सिलयारी के मिडिल स्कूल में शनिवार को ग्राम पंचायत की कर्मठ सरपंच श्रीमती रूखमणी साहू के नेतृत्व में यह विशाल आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सदस्य विजय साहू ने माँ सरस्वती की पूजा कर की।
जनपद सदस्य विजय साहू ने इस अवसर पर कहा कि रक्त दान ही सच्ची जन सेवा है, क्योंकि इससे न केवल किसी की जान बचाई जाती है, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन भी होता है।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएँ और रक्तदान के प्रति जागरूकता प्रदान करना था। इस आयोजन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम, डॉ. सोनम नायक, रेड क्रॉस और एमजीएम अस्पताल की टीम का अहम योगदान रहा।
शिविर में बीपी, शुगर सहित कई बीमारियों की निःशुल्क जाँच की गई, जिससे गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों को त्वरित इलाज का लाभ मिला। शिविर के अंत में, जनपद सदस्य विजय साहू और सरपंच रूखमणी साहू ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।






