MP News: बिना डॉक्टर की सलाह दवा देने से 5 महीने के बच्चे की मौत, मेडिकल स्टोर सील

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ग्राम खटखरी (थाना शाहपुर) में बिना डॉक्टर की सलाह खांसी की दवा देने से 5 महीने के बच्चे की मौत हो गई। शासन ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
जांच में सामने आया कि विनोद मेडिकल स्टोर के संचालक जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने बिना किसी पर्चे या चिकित्सकीय सलाह के बच्चे को एलोपैथिक दवाएं दी थीं। दवा सेवन के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मृत्यु हो गई। नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह कदम कानून का उल्लंघन है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रारंभिक जांच में यह भी पाया गया कि बच्चा पिछले एक माह से श्वसन संबंधी रोग से पीड़ित था। पहले उसका इलाज एक पंजीकृत बाल रोग विशेषज्ञ से कराया गया था, लेकिन सुधार न होने पर अभिभावक उसे स्थानीय आयुर्वेदिक चिकित्सक के पास ले गए। बताया गया कि आयुर्वेदिक चिकित्सक ने एलोपैथिक दवाओं का उपयोग किया, जो उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर था।
स्थिति और बिगड़ने पर परिजनों ने विनोद मेडिकल स्टोर से दवाएं लीं, जिससे बच्चे की तबीयत और खराब हो गई। घटना के बाद औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है और संचालक जितेन्द्र गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।






