स्कूल में मचा हड़कंप: बच्चों को दूध बांटने में हेराफेरी का आरोप, 5 टीचर सस्पेंड, जांच में जुटी प्रशासन!

Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले दूध पाउडर को बेचने के आरोप में 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के तहत मिली अनियमितताओं के बाद की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को स्किम्ड मिल्क पाउडर से तैयार गर्म दूध उपलब्ध कराती है।
बालोतरा और जोधपुर के शिक्षकों पर कार्रवाई
सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि शीला बलाई, सुरेश कुमार, मंगला राम, पप्पाराम गोदारा और राजेश मीणा को दूध पाउडर बेचने का दोषी पाया गया है। आरोप है कि इन शिक्षकों ने योजना के तहत मिले दूध पाउडर को स्थानीय मावा कारखानों को बेच दिया, जिससे योजना के उद्देश्य को नुकसान पहुंचा।
जांच समिति गठित, निरीक्षण के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए, बीकानेर स्थित स्कूल शिक्षा निदेशालय के अधीन तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। यह समिति पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी।
इसके अलावा, स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने सभी जिला और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के दो-दो स्कूलों का निरीक्षण करें। राज्यभर में करीब 22,500 स्कूलों में तीन दिनों के भीतर दूध वितरण की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।






