छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति कांड का भयानक सच…आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला!

रायपुर (Raipur News): राजधानी रायपुर में 26 अक्टूबर की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेलीबांधा थाना क्षेत्र के VIP चौक में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति ने खंडित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आज सुबह मूर्ति की पुनः स्थापना की गई।
VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ी गई
जानकारी के अनुसार, देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। स्थिति को देखते हुए तेलीबांधा थाना पुलिस और नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मनोज कुमार उर्फ शिवशंकर के रूप में हुई है, जो सारंगढ़ का निवासी है और मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू ने बताया कि आरोपी राम मंदिर के आसपास कई बार देखा गया था। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और पुलिस उसके परिवार से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।

CM विष्णु देव साय का बयान
इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी प्रदेश की अस्मिता का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, “शिकायत हुई है, कार्रवाई निश्चित रूप से होगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”






