Chhattisgarh : पत्नी ने रची पति के हत्या की सजिश, प्रेमी को बुलाया फिर हुआ ऐसा

Chhattisgarh : बलौदाबाजार में पति पर हमला करवाने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीँ, महिला का प्रेमी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। महिला ने कबूल किया है कि उसी ने पति के हत्या की सजिश प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। फिलहाल पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। दरअसल, उमा शंकर कुंभकार उम्र 36 वर्ष निवासी भवानी नगर सिमगा की की शादी निशा कुंभकार से 9 माह पूर्व शंकर कुंभकार के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई है। शादी के पहले से ही निशा का प्रेम संबंध दूसरे युवक से था। शादी के बाद से निशा को अपने प्रेमी के साथ मिलने जुलने में परेशानिया होती थी, जिस वजह से उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति उमाशंकर कुंभकार को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
योजना के अनुसार 25 अक्टूबर को निशा ने अपने प्रेमी को फोन कर सिमगा बुलाया और शाम 7:30 बजे अपने एक परिचित को बेमेतरा पुराना पुल के पास पैसों की जरूरत होना बताकर पति उमाशंकर कुंभकार को वहां पर भेजा, जिस पर पहले से तैयार आरोपी प्रेमी द्वारा किसी धारदार हथियार से उमाशंकर पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी प्रेमी वहां से भाग निकला। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 596/2025 धारा 109,61(2) क बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना सिमगा पुलिस द्वारा जांच व विवेचना शुरू की गई। आरोपिया निशा कुंभकार को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपिया द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जान से मारने की योजना बनाये थे।
पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी पत्नी निशा कुंभकार को तत्काल हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया जारी है। उधर, घायल उमाशंकर का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रेमी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।






