Chhattisgarh News : हिट एंड रन के बाद बेमेतरा में बवाल नगर बंद का ऐलान,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार रात तेज रफ़्तार कार ने एक के बाद एक करके 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं मामले में मृतक के परिजनों ने मुआवजा और हिट एंड रन के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।

नगर बंद का आव्हान
नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने नगरवासियों के साथ मिलकर नगर बंद का आव्हान किया है। तनाव की स्थिति को देखते दीगर जिलों से पुलिस जवान बुलाये गए हैं। जिसके बाद अब बेमेतरा में भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
जाने पूरा मामला
बेमेतरा में एक रईस की कार ने जमकर कहर बरपाया है। इस दौरान एक के बाद एक करके 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद गुस्साए लोंगो ने कार मालिक के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़ किया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी कार मालिक को हिरासत में ले लिया है।
5 लोगों का इलाज जारी
टक्कर मारने वाली गाड़ियों में बाइक, स्कूटी सहित 1 पिकअप शामिल है। हादसे में पिकअप सवार 1 युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं 7 घायल लोंगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से 2 लोंगो की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं 5 लोगों का इलाज जारी है। हादसे के बाद लोंगो का गुस्सा फूट पड़ा है।
आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर की तोड़फोड़
आक्रोशित लोंगो ने बंटी मालक सिंह के घर का घेराव कर जमकर तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आक्रोश और तनाव को लेकर बेमेतरा SSP रामकृष्ण साहू ने लोंगो को समझाईस देते हुए आरोपी के ऊपर कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। वहीं कार के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

आरोपी पुलिस की हिरासत में
पुलिस के अनुसार अभी तक कार कौन चला रहा था उसका पता नहीं चल पाया है। कार के मालिक को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ जारी है। लोंगो से भी जानकारी जुटाता जा रहा है कि घटना के समय कार कौन चला रहा था। पुलिस अपना काम कर रहा है जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर सख्त कार्यवाही किया जाएगा।






