चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान: 12 राज्यों में कल से शुरू होगा दूसरा फेज का SIR

चुनाव आयोग ने विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने छठ पूजा की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और बताया कि बिहार में SIR सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दूसरे चरण का SIR कल से शुरू होगा।
‘SIR के दौरान BLO तीन बार घर जाएगा’
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि SIR प्रक्रिया के दौरान बीएलओ (BLO) हर घर तीन बार विजिट करेगा। जिन मतदाताओं की जानकारी मेल नहीं खाएगी, उन्हें नोटिस जारी कर सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग घर से बाहर रहते हैं, वे ऑनलाइन अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, “एआरओ और एईआरओ की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे।” इस प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए बीएलओ, एआरओ और एईआरओ की ट्रेनिंग कल से शुरू की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ एजेंटों की सूची जल्द तैयार करें।
21 साल बाद दोबारा हो रहा है SIR
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि SIR का आयोजन 21 साल बाद किया जा रहा है। इस बार प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं। अब किसी भी पोलिंग बूथ पर 1000 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। इसलिए, SIR के बाद पोलिंग बूथों की संख्या भी बदली जाएगी ताकि मतदान के दौरान भीड़ न हो।
इन राज्यों में कल से शुरू होगा SIR
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि दूसरे फेज का SIR कल से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, केरल, गुजरात, गोवा, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार में शुरू होगा।






