MP News: मध्य प्रदेश बना देश का पहला राज्य, दवा सप्लाई के लिए लागू हुआ बारकोड सिस्टम

भोपाल: मध्य प्रदेश ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए इतिहास रच दिया है। राज्य अब देश का पहला प्रदेश बन गया है, जहां दवा सप्लाई के लिए बारकोड सिस्टम लागू किया गया है। इस प्रणाली के तहत अब किसी भी दवा को स्कैन करते ही उसकी पूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध हो जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस नई व्यवस्था से दवाओं की पारदर्शी सप्लाई सुनिश्चित होगी और नकली या एक्सपायर्ड दवाओं की संभावना खत्म हो जाएगी। बारकोड सिस्टम से हर दवा के निर्माण, वितरण और उपयोग का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पहल को राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में “डिजिटल क्रांति की दिशा में बड़ा कदम” बताया है। उन्होंने कहा कि बारकोड सिस्टम लागू होने से दवाओं की गुणवत्ता पर निगरानी आसान होगी और मरीजों को सुरक्षित दवा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शुरुआती चरण में यह सिस्टम सरकारी अस्पतालों और मेडिकल सप्लाई चेन में लागू किया गया है। जल्द ही इसे निजी अस्पतालों और फार्मेसी नेटवर्क तक भी विस्तारित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश सरकार के इस कदम को केंद्र सरकार और अन्य राज्यों ने भी सराहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह व्यवस्था देशभर में दवा वितरण की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में एक आदर्श मॉडल साबित हो सकती है।






