रायपुर,रायगढ़, सरगुजा में जोहार पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ अग्रवाल समाज ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति टूटने की घटना के बाद बघेल ने सवाल उठाया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और महाराजा अग्रसेन की मूर्तियों पर ऐसी घटनाएं क्यों नहीं होतीं और उनका अपमान क्यों नहीं किया जाता। बघेल के इस बयान के बाद प्रदेशभर में अग्रवाल समाज में आक्रोश फैल गया है।
रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा सहित कई जिलों में अग्रवाल समाज ने बघेल के खिलाफ आवाज बुलंद की है। समाज ने इस टिप्पणी को असहनीय बताते हुए माफी की मांग की है और एफआईआर दर्ज कर अमित बघेल को जेल भेजने की मांग रखी है। कई स्थानों पर समाज ने प्रदर्शन किया, ज्ञापन सौंपा और पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। रायगढ़ में समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, जबकि सरगुजा में थाने के सामने धरना दिया।

विवाद की शुरुआत रायपुर के वीआईपी चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति की तोड़फोड़ से हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। बघेल के बयान को लेकर अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि उनका समाज छत्तीसगढ़ की एकता में विश्वास रखता है और बघेल को अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
पुलिस का कहना है कि अग्रवाल समाज की शिकायत पर मामले की जांच शुरू हो गई है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूरे प्रदेश में अग्रवाल समाज कार्रवाई और माफी की मांग को लेकर आंदोलनरत है, साथ ही समाजिक सौहार्द और छत्तीसगढ़ की एकता बनाए रखने की अपील कर रहा है






