शंकराचार्य और भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना, मंत्री रवींद्र चौबे बोले ऐसी यात्रा का केवल शास्त्रों में उल्लेख, भाजपा बोली – चमचागिरी की चल रही प्रतिस्पर्धा
रायपुर । राहुल गांधी की यात्रा का आज अंतिम दिन है इसे लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शंकराचार्य और भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना की है उन्होने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम अयोध्या से लंका तक यात्रा किए थे, आदि शंकराचार्य ने केरल से बद्रीनाथ तक की यात्रा की थी। यह दोनों यात्राओं का जो किलोमीटर था, वह राहुल गांधी की यात्रा से सामान है। यह यात्रा नफरत के खिलाफ मोहब्बत का पैगाम है। राहुल गांधी इस यात्रा में गरीबों से मिले, जंगल में रहने वाले लोगों से मिले, मजदूरों नौजवानों से मिले, देश के कोने-कोने में केरल से कश्मीर तक लोगों से गले मिलने का काम किया। राहुल गांधी ने केरल से कन्याकुमारी तक पौने 4 हजार किलोमीटर की यात्रा की। ऐसी यात्रा हम केवल शास्त्रों में उल्लेखित पाते हैं। हिंदुस्तान के इतिहास में अभूतपूर्व यात्रा रही। इस बयान पर भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस में चमचागिरी की प्रतिस्पर्धा चल रही है।
🆅🅸🅳🅴🅾 नरहरपुर : आँगनबाड़ी कार्यकर्ता अउ सहायिका मन के हड़ताल, 6 सूत्रीय मांग बर अनिश्चितकालीन हडताल