बैकफुट पर सरकार !…बिजली बिल में जल्द मिल सकती है राहत

छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना के तहत उपभोक्ताओं को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संकेत दिए हैं कि सरकार वर्तमान बिजली बिलों को लेकर जनता की चिंता को गंभीरता से ले रही है और जल्दी ही समाधान पर पहुंच सकती है। हाल ही में नवा रायपुर में आयोजित दीपावली मिलन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार बिजली बिल हाफ योजना की सीमा को 200 यूनिट तक बढ़ाने पर विचार कर रही है।
सरकार हर वर्ग के हित में फैसला
दिवाली मिलन के दौरान पत्रकारों ने सवाल उठाया कि पिछले संशोधन के बाद कई उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा है और अनेक परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार हर वर्ग के हित में फैसला लेगी। इस मुद्दे को लेकर राज्य के कई सामाजिक संगठन और विपक्षी दल भी सीमा बढ़ाने की मांग कर चुके हैं।
जल्द जारी हो सकता है नया संशोधन
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उनकी सरकार जनता के सुझावों को महत्व देती है और नया संशोधन जल्द जारी हो सकता है, जिससे लाखों उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष राहत मिलेगी। साथ ही, पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर सिस्टम लगवाने पर मिलने वाली सब्सिडी को भी प्रक्रिया शुरू होने से पहले देने की तैयारी है, ताकि उपभोक्ताओं को ज्यादा भार न पड़े। सरकार केंद्र के साथ मिलकर सब्सिडी देने पर भी विचार कर रही है, जिससे राज्य के लोगों को ऊर्जा खर्च की चिंता से राहत मिलेगी।
 
 



 
						



