छत्तीसगढ़ नई विधानसभा का शुभारंभ: पीएम मोदी ने की डॉ. रमन सिंह की प्रशंसा, बताया लोकतंत्र का सच्चा कर्मयोगी

नवा रायपुर : छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन के भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इस बात का जीवंत उदाहरण हैं कि एक सच्चा कार्यकर्ता अपने परिश्रम और समर्पण से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कितनी मजबूती दे सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “रमन सिंह इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण हैं कि एक कार्यकर्ता अपने परिश्रम और समर्पण भाव से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कितना सशक्त बना सकता है।” मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा, “क्रिकेट में हम देखते हैं कि जो कभी कप्तान होते हैं, वे टीम में खिलाड़ी बनकर भी खेलते हैं, लेकिन राजनीति में ऐसा कम होता है।
ये उदाहरण डॉ. रमन सिंह को दे सकते है कि जो कभी कैप्टन हुआ करते थे वो आज छत्तीसगढ़ की सेवा के लिए कार्यकर्ता की तरह समर्पित होकर कार्य कर रहे है। वो हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा हैं।”






