बड़ा ऐलान : मध्य प्रदेश में SIR मॉनिटरिंग के लिए कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम, सज्जन सिंह वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए क्या है मकसद”

MP News: मध्य प्रदेश में SIR की मॉनिटरिंग के लिए कांग्रेस ने समति का गठन किया है. प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने समिति का गठन किया है. पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि इस समिति में 8 लोग शामिल किए गए हैं. सज्जन सिंह वर्मा को प्रदेश स्तर पर एसआईआर कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग और समन्वय की जिम्मेदरी दी गई.
SIR मॉनिटरिंग टीम में इन लोगों को शामिल किया गया
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा को 8 सदस्यीय एसआईआर मॉनिटरिंग टीम का अध्यक्ष बनाया है. वर्मा के अलावा टीम में डॉ. संजय कामले, राजीव सिंह, शैलेंद्र पटेल, जेपी धनोपिया, गोरखी बैरागी, रितेश जैन, ललित सेन का नाम शामिल है.
दूसरे चरण में 12 राज्यों में SIR
देशभर में मतदाता सूची को नया रूप देने की दिशा में चुनाव आयोग ने स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) के दूसरे चरण की घोषणा की है. बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश सहित कुल 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में यह प्रक्रिया की जा रही है. मध्य प्रदेश के अलावा इनमें अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, पुड्डचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
7 फरवरी तक चलेगी SIR प्रक्रिया
चुनाव आयोग ने बताया कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक BLO घर-घर जाकर Enumeration फॉर्म भरवाएंगे. 9 दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां मंगवाई जाएंगी. 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी और SIR की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.






