IMD Winter Update: इस साल नहीं पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड, जानें क्यों रहेगा मौसम सामान्य

Winter Update: नवंबर की शुरुआत के साथ देश के कई हिस्सों में हल्की ठंड दस्तक दे चुकी है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस साल की सर्दी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। विभाग के अनुसार, इस बार देश में कड़कड़ाती ठंड की संभावना कम है क्योंकि ला नीना की स्थिति कमजोर बनी हुई है।
IMD के अनुसार, इस साल दिन में तापमान सामान्य से थोड़ा ठंडा रहेगा, जबकि रातों में तापमान औसत से अधिक रहने की उम्मीद है। उत्तर भारत के दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान जैसे इलाकों में रातें ठंडी रहेंगी, लेकिन पूरे उत्तर भारत में चरम सर्दी नहीं पड़ेगी।
मौसम विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय मोहापात्रा ने बताया कि ला नीना की स्थिति फिलहाल कमजोर है और आने वाले महीनों में भी यही बनी रहेगी। उन्होंने कहा, “इस बार सर्दी सामान्य रहेगी, किसी तरह की अत्यधिक ठंड नहीं पड़ेगी।” दिसंबर और जनवरी में उत्तर भारत में सामान्य ठंड रहेगी, जहां जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है।
ला नीना और IOD का असर
IMD रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत महासागर के विषुवतीय हिस्से में ला नीना कमजोर है, जबकि भारतीय महासागर में नकारात्मक इंडियन ओशन डाइपोल (IOD) की स्थिति बनी हुई है। आने वाले महीनों में यह IOD सामान्य होगा, जिससे मौसम संतुलित रहेगा — यानी न ज्यादा ठंड और न ज्यादा गर्मी।






