मौसम का नया करवट: बारिश के बाद 5 नवंबर से ठंड की दस्तक, जानिए आपके शहर का हाल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी दस्तक देने को तैयार है, लेकिन इससे पहले कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी है। सोमवार (3 नवंबर) को आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, इंदौर, मंदसौर, नर्मदापुरम और रतलाम जिलों में बारिश दर्ज की गई। रतलाम के पिपलोदा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 10 मिमी वर्षा मापी गई। बादलों के छंटने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी तो हुई है, लेकिन रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है। खासतौर पर पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों तक 14 जिलों—राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर और नीमच—में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य 30 से अधिक जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस भारत की ओर बढ़ रहा है। इसके पश्चिमी हिमालय से टकराने के बाद ठंडक बढ़ेगी और उत्तर भारत के साथ मध्य प्रदेश में भी सर्द हवाओं का असर दिखेगा।
IMD के अनुसार, 5 नवंबर के बाद से प्रदेश में ठंड का असर तेज़ी से बढ़ेगा। 15 नवंबर के आसपास कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी। सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान अमरकंटक (अनूपपुर) में 14.9 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक नर्मदापुरम में 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।






