CM साय आज मेला स्थल पर, सेंध लेक में एयरोबेटिक शो की फाइनल प्रैक्टिस आज, जानिए पूरा कार्यक्रम

CG Rajyotsav 2025 का उत्सव राजधानी रायपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस का भव्य शुभारंभ किया। आज राज्योत्सव का चौथा दिन है और माहौल पूरी तरह सांस्कृतिक रंगों में रंगा हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम मेला स्थल पहुंचेंगे और वहां आयोजित आकर्षक कार्यक्रमों का आनंद लेंगे।
मुख्यमंत्री साय का दिन कई कार्यक्रमों से भरा रहेगा। दोपहर 12 बजे वे एक निजी होटल में आयोजित “छग टेक स्टार्ट” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 3 बजे वे मुख्यमंत्री निवास में बैठक लेंगे। शाम 7 बजे वे राज्योत्सव मेला स्थल पहुंचकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठाएंगे।
राज्योत्सव में इस बार छत्तीसगढ़ की 25 साल की गौरवशाली यात्रा को दर्शाती प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है। आज शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिसमें कलाकेंद्र रायपुर बैंड मंच संभालेगा। स्टार नाइट में लोक कलाकार प्रकाश अवस्थी, अनुराग धारा, कविता वासनिक और तिलकराज साहू अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं पार्श्वगायक अंकित तिवारी अपनी सुरीली आवाज से समां बांधेंगे।
इसके साथ ही नया रायपुर के सेंध लेक में कल यानी 5 नवंबर को शानदार एयरोबेटिक शो होगा। आज हॉक जेट विमानों की टीम अंतिम प्रैक्टिस करेगी। इस दौरान एयरपोर्ट से कोई भी विमान नहीं उड़ाया जाएगा। 9 फाइटर जेट्स देश की ताकत और पराक्रम का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे। दर्शक “बॉम्ब बर्स्ट”, “हार्ट इन द स्काई” और “एयरोहेड फॉर्मेशन” जैसे रोमांचक दृश्य देख सकेंगे।






