देश दुनिया

ChatGPT Go अब भारत में 1 साल के लिए फ्री, जानिए कैसे उठाएं फायदा और क्या हैं इसके फायदे”

ChatGPT Go Free: OpenAI ने भारतीय यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने अपने प्रीमियम प्लान ChatGPT Go को सभी भारतीय यूजर्स के लिए पूरे एक साल के लिए बिलकुल फ्री कर दिया है. यह कदम देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा. इस ऑफर के बाद लाखों यूजर्स चैटजीपीटी के एडवांस फीचर्स का फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे. पहले इस प्लान के लिए हर महीने ₹399 चुकाने होते थे. लेकिन अब पूरी तरह फ्री हो गया है.

ChatGPT Go के दमदार फीचर्स

ChatGPT Go में कई ऐसी एडवांस सुविधाएँ मिलती हैं जो इसे फ्री वर्जन से काफी बेहतर बनाती हैं. आपको OpenAI के सबसे नए और सबसे स्मार्ट मॉडल GPT-5 का एक्सेस मिलेगा. इससे आप हाई-क्वालिटी वाली फोटो या ग्राफिक्स बिना किसी लिमिट के बना सकते हैं. अब आप डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट या अन्य फाइलें अपलोड करके ChatGPT से उनका एनालिसिस करवा सकते हैं.

इसमें फ्री वर्जन की तुलना में आपको लगभग 10 गुना ज़्यादा मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी, जो रिसर्चर्स, स्टूडेंट्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत उपयोगी है. यह कॉम्प्लैक्स डेटा को समझने और उसके समाधान निकालने में मदद कर सकता है.

कैसे एक्सेस करें फ्री प्लान?

ChatGPT Go का फ्री सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करना काफी आसान है. यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप तरीका दिया गया है:

1. ChatGPT की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपने अकाउंट में लॉग इन करें.

2. लॉग इन करने के बाद “Upgrade Plan” या “Try Go, Free” के ऑप्शन पर क्लिक करें.

3. यहां “ChatGPT Go” प्लान में “Upgrade to Go” पर क्लिक करें.

5. पेमेंट डिटेल्स भरने के बाद, आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button