राहुल गांधी के हरियाणा चुनाव आरोपों की सच्चाई…जानिए क्या है सच्चाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में प्रेसवार्ता में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पलवल जिले के होडल में एक घर में 66 मतदाता और दूसरे में 501 मतदाता होने का दावा किया। साथ ही, उन्होंने एक ब्राज़ीलियाई महिला की फोटो दिखाते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल 10 मतदान केंद्रों पर 22 बार वोट डालने के लिए किया गया।
हालांकि, द इंडियन एक्सप्रेस की पड़ताल में सामने आया कि राहुल गांधी के आरोपों में बहुत कुछ गलत था। उन्होंने जिन मतदाताओं की फोटो दिखाई, उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सामान्य मतदान किया और उन्हें इस मुद्दे की जानकारी नहीं थी कि राहुल गांधी ने इसे उठाया है।
होडल में जांच के दौरान यह पता चला कि जिन घरों का ज़िक्र राहुल गांधी ने किया, वे बड़े प्लॉट्स पर बने हैं, जिनमें कई परिवार रहते हैं। उदाहरण के लिए, मकान संख्या 150 में बताए गए 66 मतदाता भाजपा नेता के परिवार के सदस्य हैं। गुधराना परिवार ने बताया कि वे पिछले 80 साल से इस जमीन पर रहते हैं। परिवार बढ़ने के कारण अलग-अलग घर बनाए गए, लेकिन जमीन का नंबर वही रखा गया।
इसी तरह मकान संख्या 265 में बताए गए 501 मतदाता भी परिवार के सदस्य हैं। इस जमीन पर कुल 200 घर और तीन निजी स्कूल बने हैं, इसलिए एक ही प्लॉट पर अधिक संख्या में मतदाता पंजीकृत दिखे।
पड़ताल से साफ हुआ कि राहुल गांधी के आरोपों में अधिकतर तथ्यों की पुष्टि नहीं हुई। मतदाता वास्तव में अपने परिवार के सदस्य थे और कोई धोखाधड़ी या दोहराव वाला मतदान नहीं हुआ।






