छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: अब घर बैठे मिलेगा धान बिक्री का टोकन, लॉन्च हुआ ‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप

छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के किसानों को धान बेचने और टोकन लेने के लिए मंडियों में लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। सरकार ने आज किसानों के लिए “टोकन तुहर हाथ” (तुहर टोकन ऐप) लॉन्च किया है। इस मोबाइल ऐप के जरिए किसान अब घर बैठे ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकेंगे।
धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होगी
खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025–26 के तहत राज्य में 15 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी की जाएगी। इस बार 26 लाख 49 हजार से अधिक किसानों ने धान बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है।
‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप से कैसे मिलेगा लाभ
इस ऐप के माध्यम से किसान अपनी सुविधा के अनुसार दिन और तारीख चुनकर धान बिक्री का टोकन ऑनलाइन जेनरेट कर पाएंगे। अब उन्हें धान उपार्जन केंद्रों में भीड़ या इंतजार नहीं करना होगा।
ऐप की मुख्य विशेषताएं:
- किसान हर दिन सुबह 8 बजे से टोकन जनरेट कर सकेंगे।
- छोटे किसानों को अधिकतम 2 और बड़े किसानों को 3 टोकन की अनुमति दी गई है।
- आधार आधारित OTP ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके।
- किसानों की पहचान की पारदर्शिता के लिए E-KYC प्रक्रिया को अपनाया गया है।
कैसे डाउनलोड करें ऐप
किसान “टोकन तुहर हाथ एंड्रॉयड ऐप” को खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल करने के बाद किसान कोड और मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP से लॉगिन करें, फिर “टोकन के लिए आवेदन करें” विकल्प पर जाकर अपनी पसंद की तारीख चुनें। क्लिक करते ही धान बिक्री का टोकन जारी हो जाएगा।
‘टोकन तुहर हाथ ऐप’ की शुरुआत से किसानों के समय, मेहनत और धन की बड़ी बचत होगी और धान खरीदी प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और सरल बन जाएगी।






