अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर रद्द कराने के लिए लामबंद हुआ सर्व छत्तीसगढ़िया समाज

बैठक में छत्तीसगढ़िया व्यापारी से ही समान खरीदने एवं छत्तीसगढ़ी में ही बात करने का भी लिया गया संकल्प
बिलासपुर : राज्य में छत्तीसगढ़ महतारी अपमान के बाद उत्पन्न हुए वर्तमान हालात को लेकर सर्व छत्तीसगढ़िया समाज का बैठक बिलासपुर के लिंगियाडीह में हुआ और सभी समाज प्रमुखों ने एक स्वर में अमित बघेल के ऊपर हुए एफआईआर को रद्द करने मांग करते हुए इसे द्वेषपूर्ण बताया और FIR कराने वाले समाज को बताया गया कि अपने पैसे के बदौलत राज्य की माहौल को खराब करने की कोशिश न करे ।

बैठक में अनेक छत्तीसगढ़िया समाज के लोग उपस्थित हुए जिसमें सूर्यवंशी समाज प्रमुख मनीष सेंगर ने बताया कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल ने किसी भी धार्मिक गुरु का अपमान नहीं किया है उन्होंने केवल उदाहरण दिया है कि हमारे धार्मिक भावनाओं के साथ ही बस खिलवाड़ क्यों किया जाता है । बसना में वीर नारायण सिंह का और पेंड्रा में अजीत जोगी मूर्ति को उखाड़ दिया गया , गुरुघासीदास जी का फोटो को टॉयलेट में लगाया गया उक्त प्रकरण में कार्यवाही क्यों नहीं किया गया ? वहीं निषाद समाज प्रमुख गजेंद्र कैवर्ट ने कहा कि शोषित विचारधारा के लोगों द्वारा लगातार छत्तीसगढ़िया समाज का अपमान किया जा रहा है , यदि यह जारी रहा तो हम केवल अपने छत्तीसगढ़िया समाज से समान का लेनदेन करेंगे क्योंकि इन लोग हमसे पैसा कमाकर हम लोग पर ही दबाने का काम कर रहे है । वहीं आदिवासी समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष सुभाष परते ने कहा कि इस मामले को लेकर हम जल्द ही राष्ट्रपति , मुख्यमंत्री, राज्यपाल से मुलाकात करके जानकारी देंगे ।

कार्यक्रम के अंत में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया कि अमित बघेल का FIR रद्द हो, छत्तीसगढ़िया व्यापारी से ही समान खरीदा जाएगा और कही भी हो छत्तीसगढ़ी में ही बात किया जाएगा
इस बैठक में यादव समाज के जिला अध्यक्ष दीपक यादव , पटेल समाज के बिल्हा उपाध्यक्ष आरती पटेल , देवांगन समाज तखतपुर अध्यक्ष डीके देवांगन, सतनामी समाज मस्तूरी के महासचिव अश्वनी गोयल, महरा समाज के प्रदेश संयोजक रवि वस्त्रकार समेत कुर्मी, पटेल, ब्राह्मण , साहू ,गडरिया समाज समेत दर्जनों छत्तीसगढ़िया समाज के सैकड़ों प्रमुख लोग शामिल हुए।






