छत्तीसगढ़ में चार टांग वाली मुर्गी बनी कौतूहल का केंद्र

जशपुर जिले के बगीचा निवासी मुर्गा व्यापारी पंकज सिंह के पास हाल ही में एक अनोखी मुर्गी आई है, जिसके चार पैर हैं। इस खबर के फैलते ही उनके दुकान में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। दूर-दूर से लोग इस अजूबे मुर्गे को देखने पहुंच रहे हैं और अपने कैमरे में तस्वीरें कैद कर रहे हैं।

पंकज सिंह ने बताया कि अब तक उन्होंने सिर्फ कहावतों में सुना था कि ‘मेरी मुर्गी की तीन टांग’, लेकिन उनके पास जो मुर्गी आई है उसके चार टांग हैं। पिछले पांच दिनों से यह मुर्गी उनके पास है और इसे देखने वालों की भीड़ लगातार बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस मुर्गी के आने के बाद उनके दुकान की बिक्री भी बढ़ गई है, इसलिए वे इसे बेच नहीं रहे हैं।
यह मुर्गी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा कर रहे हैं। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच जिज्ञासा बढ़ा दी है और पंकज सिंह का मुर्गा दुकान चर्चा का केंद्र बन गया है।






