देश दुनिया

सुबह से लेके अब तक देश दुनिया में क्या क्या घटा, जानिए मात्र 2 मीनट में एक Click में हो जाइए अप टू डेट

🅾 रामचरितमानस की प्रतियां जलाने पर एक्शन
रामचरितमानस की प्रतियां जलाने पर लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सत्येंद्र कुशवाहा और सलीम नामक 2 लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया. 29 जनवरी को सलीम, सत्येंद्र और 10 अन्य लोगों का कथित तौर पर प्रतियां जलाने का वीडियो वायरल हुआ था.

🅾 अडानी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बयान
अडानी मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमने निर्णय लिया है कि अडानी मुद्दे को सदन में चर्चा में लाएंगे और कमियों को सरकार को बताएंगे, लेकिन सरकार अभी तक चुप्पी साधी हुई है. मोदी जी कुछ भी नहीं बोल रहे है. दूसरे मंत्रियों से कहलवा रहे है. देश की आर्थिक हालात भी खराब है.”

🅾 RBI के मॉनिटरी पॉलिसी बैठक का आज पहला दिन
आरबीआई इस बार भी रेपो रेट में 0.25 से लेकर 0.30 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी कर सकता है. पिछले साल मई से अबतक 2.25 फीसदी रेपो रेट बढ़ाया जा चुका है. पिछले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपने रेपो दर में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिस कारण अब RBI पर भी रेपो रेट में बढ़ोतरी का दबाव बढ़ता जा रहा है.

🅾 विपक्ष ने की चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा की मांग
आज भी संसद में हंगामा होने के आसार है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

🅾 कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बजट को गरीब विरोधी बताया
बजट की आलोचना करते हुए एक राष्ट्रीय अखबार में प्रकाशित आलेख में सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग की कीमत पर अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने की प्रधानमंत्री की नीति को देश बर्बादी की तरफ ले जा रही है. अडानी मामले पर इशारा करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, आम लोगों की जमा पूंजी खतरे में है क्योंकि सरकार LIC और SBI जैसे भरोसेमंद सार्वजनिक संस्थानों पर पीएम के दोस्तों की कंपनी में निवेश करने का दबाव डालती है.

🅾 बांग्लादेश में 12 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, सरकार का आश्वासन लेकिन स्थिति तनावपूर्ण
बांग्लादेश में फिर एक बार हिंदू मंदिरों पर तोड़फोड़ और मूर्ति तोड़ने की घटनाएं सामने आई है. इस बार स्थिति तनावपूर्ण भी है. अज्ञात लोगों ने रविवार को बांग्लादेश के उत्तरी जिले ठाकुरगांव में बलियाडांगी उपजिला के तहत 12 हिंदू मंदिरों में 14 मूर्तियों को तोड़ दिया था.

🅾 आम आदमी पार्टी का आरोप- ‘BJP आज भी मेयर चुनाव नहीं होने देगी’
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि BJP आज भी मेयर चुनाव नहीं होने देगी. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना. पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी. LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख़ देंगे.’

🅾 त्रिपुरा: अमित शाह अगरतला में करेंगे रोड शो
गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा में 2 चुनावी रैली और अगरतला में रोड शो करेंगे. त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को मतदान होगा.

🅾 कनाडा की विदेश मंत्री आज आएंगी भारत
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली आज से दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगी. यात्रा के दौरान वित्त मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी.

🅾 तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप
तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता 7.9 मापी गई है. भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया में बड़े नुकसान की खबर है.

🅾 रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन
29 जनवरी को रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में लखनऊ में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. मामले में 2 आरोपियों सत्येंद्र और सलीम पर NSA लगाया है. वहीं, अन्य आरोपियों की भूमिका पर जांच चल रही है.

🅾 अडानी मामले पर आज कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन
अडानी मामले को लेकर आज कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. देश के सभी जिलों में LIC और SBI दफ्तर के सामने प्रोटेस्ट करेंगे. वहीं, अब से कुछ देर बाद सुबह 9.30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में विपक्षी दल बैठक करेंगे.

🅾 बेंगलूरु: पीएम मोदी भारत ऊर्जा सप्ताह का आज करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के बेंगलूरु में भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करेंगे. साथ हीं तुमकुर में एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है