Chhattisgarh : पत्नी ने पति की हत्या कर सूटकेस में छिपाया शव

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के भिंजपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और उसके शव को एक सूटकेस में छिपाकर घर के एक कोने में रख दिया। जब घर से तेज दुर्गंध आने लगी, तो परिजनों को शक हुआ और तलाशी के दौरान सूटकेस में पति का शव मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।
मृतक की पहचान 43 वर्षीय संतोष भगत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम महाराष्ट्र रवाना कर दी गई है, क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि वह मुंबई भाग गई है। बताया जा रहा है कि 8 नवंबर को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर जोरदार विवाद हुआ था। इसी दौरान हत्या की घटना घटना को अंजाम दिया गया।
शव को सूटकेस में कंबल से ढंककर रखा गया था। मृतक के छोटे भाई विनोद मिंज ने सबसे पहले बदबू महसूस की और ग्रामीणों के सहयोग से घर की तलाशी ली। शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पत्नी मंगरिता भगत कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटी थी। फिलहाल पुलिस ने पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, महिला के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा






