छत्तीसगढ़ में युवाओ को नौकरी का मौका, शैक्षिक योग्यता 12वीं पास और वेतन 12000 से 15000 तक

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतर मौका सामने आया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में कल यानि 12 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
शैक्षिक योग्यता 12वीं पास और वेतन 12000 से 15000 तक
जारी सूचना के अनुसार कुल 180 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियेां को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। बता दें कि यह भर्तियां प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कस्टमर केयर एक्जक्यूटिव और सेल्स कंसल्टैंट के पदों पर की जानी है। इसके लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास और वेतन 12000 से 15000 तक दिया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल होना अनिवार्य है। वहीं इन सभी को रायपुर में काम करने का मौका मिलेगा। पूरा विवरण आप नीचे सूचना पत्र में देख सकते हैं।







