देश दुनिया

लखनऊ में परवेज अंसारी के घर से मिले 6 की-पैड फोन और इंटरनेशनल सिम, जानिए किससे करता था बात?”

Lucknow ATS Raid: लखनऊ ATS (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. ATS ने डॉक्टर परवेज अंसारी के लखनऊ वाले घर से कई सीक्रेट डिवाइस और हथियार बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार परवेज इन डिवाइस का उपयोग भारत के बाहर बातचीत करने के लिए करता है.

जानकारी के अनुसार ATS को परवेज के घर से 6 की-पैड मोबाइल, इंटरनेशनल सिम कार्ड, कंप्यूटर, सीक्रेट डिस्क और तीन बड़े चाकू भी मिले हैं. मंगलवार को परवेज के घर पर छापा मारा गया था लेकिन वह इससे पहले ही फरार हो गया था. हालांकि ATS ने उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.

कौन है डॉक्टर परवेज अंसारी?
परवेज अंसारी आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी डॉक्टर शाहीन अंसारी का भाई है. शाहीन को फरीदाबाद से विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया था. साथ ही शाहीन की कार से AK-47 बरामद की गई थी. जिसके बाद शाहीन की गिरफ्तारी हुई. शाहीन से मिल इनपुट के बाद ही एसटीएफ ने उसके छोटे भाई डॉ. परवेज अंसारी पर जांच शुरू की थी. लेकिन वह गिरफ्तारी से पहले ही घर पर ताला लगाकर भाग निकला था.

परवेज के डॉ मुजम्मिल से पुराने संबंध
परवेज अंसारी के फरीदाबाद में पकड़े गए डॉ मुजम्मिल से भी पुराने संबंध होने के सबूत मिले थे. जिसके बाद एटीएस और पुलिस की जॉइंट टीम ने ये छापेमारी की थी. डॉ मुजम्मिल से ही शाहीन जुड़ी थी, जो इस मामले में मुख्य किरदार है. शाहीन के माध्यम से परवेज जुड़ा था. अब तक तीन लोग इस कड़ी के तहत पकड़े गए हैं. अभी और इसमें कितने लोग शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.

सोमवार की शाम हुआ था दिल्ली में धमाका
बता दें, दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार को i-20 कार में ब्लास्ट हुआ. जिसमें अब 12 लोगों की मौत हुई, जबकि 20 लोग घायल हैं. यह हादसा इतना इतना भयावह था कि शव टुकड़ों-टुकड़ों में बिखर गया था. हादसे के बाद ATS ने जांच को तेज करते हुए अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कई डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह आतंकी उमर से भी जुड़ा हुआ था.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button