18 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, 25 साल की संसदीय यात्रा को किया जाएगा याद

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 18 नवंबर को:पुरानी विधानसभा में यह आखिरी सत्र होगा, 25 साल की संसदीय यात्रा को किया जाएगा याद
मुख्य बिंदु:
- छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 18 नवंबर 2025 को रायपुर के पुराने विधानसभा भवन में आयोजित होगा।
- यह सत्र पुराने भवन में आखिरी होगा, जिसके बाद विधानसभा सत्र नवा रायपुर के नए भवन में होंगे।
- अधिसूचना विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा द्वारा जारी की गई है।

क्या है खास?
यह विशेष सत्र छत्तीसगढ़ की 25 साल की संसदीय यात्रा और केंद्रीय मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। इसमें राज्य के राजनीतिक, सामाजिक और विकास के सफर पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ की पहली नीतियों, बजट और ऐतिहासिक फैसलों को याद किया जाएगा, जिन्होंने राज्य के वर्तमान स्वरूप को गढ़ा।
पुराने भवन की विदाई:
सन् 2000 से रायपुर स्थित विधानसभा भवन लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का केंद्र रहा। बीते 25 सालों में इसी भवन से नीतियां बनीं, अनेक मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्षों ने यहां पर कार्य किया। अब यह भवन अपनी ऐतिहासिक भूमिका को पूरा करके नया स्थान ले रहा है।
नवा रायपुर में नया अध्याय:
आगामी सत्र नवा रायपुर के अत्याधुनिक विधानसभा भवन में होंगे, जहां डिजिटल, पेपरलेस कार्यप्रणाली और सुरक्षा की उन्नत व्यवस्था रहेगी। नए भवन की नींव 28 अगस्त 2020 को रखी गई थी और अब यह पूरी तरह तैयार है।
राज्य का लोकतांत्रिक सफर:
इस सत्र का उद्देश्य न सिर्फ पुराने भवन को विदाई देना है, बल्कि छत्तीसगढ़ के 25 साल के संसदीय सफर और विकास यात्राओं की स्मृति को ताजा करना भी है।






