सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कथा वाचक आशुतोष चैतन्य ने मांगी माफी, जानें पूरा मामला”

Bilaspur: बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में कथा वाचक आशुतोष चैतन्य महाराज के द्वारा सतनामी समाज के लिए किए आपत्तिजनक बातें कहे जाने का मामला सामने आया. जिसके बाद सतनामी समाज के लोगों से गुस्सा हैं. इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल भी बन गया था. वहीं मामला बढ़ने के बाद अब आशुतोष चैतन्य ने वीडियो जारी कर मांफी मांगी है.
सतनामी समाज के लिए कथा वाचक ने की थी आपत्तिजनक बातें
दरअसल तखतपुर के टिकरी पारा में चल रहे श्रीमद भागवत कथा महापुराण में व्यास पीठ से कथा वाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज के लिए आपत्तिजनक बातें की. वहीं सोशल मीडिया में कथा वाचक के प्रवचन का विवादित वीडियो भी हो रहा था.
समाज के लोगों ने थाने का किया घेराव
वीडियो वायरल होने के बाद समाज में भारी नाराजगी फैल गई. सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग तखतपुर थाने पहुंचकर घेराव करने लगे. प्रदर्शन के दौरान कथावाचक की गिरफ्तारी की मांग और नारेबाजी होती रही. समाज के लोगों का कहना है कि व्यासपीठ से की गई ऐसी बातें धार्मिक सौहार्द बिगाडऩे वाली हैं.
पुलिस ने दर्ज की FIR
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कथावाचक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. इधर पुलिस ने कथा स्थल टिकरीपारा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पंडाल और आसपास पुलिस बल तैनात थी.
कथा वाचक आशुतोष चैतन्य ने मांगी माफी
वहीं सतनामी समाज के बवाल के बाद कथा वाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने विडियो जारी कर सतनामी समाज के खिलाफ बोले गए आपत्तिजनक बोल के संबंध में माफी मांगी है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले केस दर्ज किया है, वहीं सतनामी समाज गिरफ्तारी को लेकर भी मांग कर रहा रहा.






