देश दुनिया

मोबाइल चार्जर की समस्या से परेशान? जानें 5 आम गलतियाँ जो आपके चार्जर को खराब कर रही हैं”

Charger Using Tips: आज के समय में मोबाइल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक दिन भर हम अपने सारे जरूरी काम मोबाइल पर ही करते हैं. ऐसे में अगर हमारे मोबाइल का चार्जर बार-बार खराब होने लग जाए तो ऐसे में हमारी समस्या बढ़ जाती है. दरअसल, ऐसा अक्सर हमारे इस्तेमाल करने के तरीके के कारण होता है. आइए आपको बतातें है कि किस तरह हमारी चार्जिंग करने की आदतें हमारे चार्जर को खराब कर रहीं है.

इन छोटी गलतियाें से बचें
अगर आपका चार्जर भी बार-बार खराब हो रहा है तो आपकी छोटी-छोटी गलतियां इसका कारण हो सकती हैं. फोन को बार-बार चार्ज पर लगाना और फिर पूरा चार्ज होने के बाद भी प्लग-इन छोड़ देना या रातभर चार्ज पर रखना चार्जर के खराब होने का मुख्य कारण हो सकता है. ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके चार्जर को नुकसान पहुंचता है.

सस्ता चार्जर पड़ता है महंगा
फोन चार्जिंग के लिए अगर आप सस्ता या डुप्लिकेट चार्जर इस्तेमाल करते हैं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. कई बार सॉकेट की ढीली पिन या खराब स्विच के कारण चार्जर पर एक्स्ट्रा लोड पड़ता है, जिससे हमारा चार्जर बार-बार जल जाता है. ऐसे में हमारे फोन पर भी असर पड़ सकता है. हमें कोशिश करना चाहिए कि हम हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें.

चार्जर की जगह बदलें
कई बार चार्जर खराब होने का कारण उसे रखने की जगह हो सकती है. चार्जर को नमी वाले या गर्म माहौल में रखने से उसके सर्किट पर असर पड़ता है. रसोई, बाथरूम या धूल भरे स्थानों पर चार्ज रखने से बचें. वहीं समय-समय पर चार्जिंग पोर्ट और पिन को सूखे कपड़े से साफ करें.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button