कोरबा में 20 नकाबपोश डकैतों ने लाखों के गहने लूटे, सौम्या चौरसिया का कनेक्शन आया सामने

कोरबा के बालको थाना क्षेत्र के सोनगुड़ा गांव में 20 नकाबपोश और हथियारबंद डकैतों ने एक किराना कारोबार करने वाले किसान के घर देर रात डकैती की घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने परिवार के 11 सदस्यों को बंधक बनाकर मारपीट की और डेढ़ लाख रुपये नकद साथ ही लगभग 7 लाख रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए।
वारदात के दौरान आरोपियों ने पीड़ित से पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया के बताए गए पैसे के बारे में भी सवाल किया। पीड़ित की बेटी की पढ़ाई सौम्या चौरसिया ने कराई थी, इसलिए इस मामले में उनका नाम भी जुड़ता दिख रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत बरामद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मोबाइल ट्रैकिंग और फॉरेंसिक जांच के माध्यम से डकैतों की खोज की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।
परिवार के लोगों को बंधक बनाकर की डकैती
ग्राम पंचायत सोनगुड़ा के तराईडांड बस्ती निवासी ग्रामीण शत्रुघन दास के घर यह वारदात हुई। बताया जा रहा है कि रात करीब 1:30 बजे अचानक 15 से 20 की संख्या में नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। उनके पास तलवार, गुप्ती, देशी कट्टा और पिस्तौल जैसे हथियार थे। घर के भीतर एक साथ घुसे बदमाशों ने परिवार के लोगों की कनपटी पर हथियार अड़ाकर धमकाया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में दाखिल होते ही परिवार के लोगों को धमका कर चुप करा दिया। किसी को विरोध करने का मौका तक नहीं मिला। सभी बदमाश नकाब और दस्ताने पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान छिपी रही। वारदात के दौरान बदमाशों ने शत्रुघ्न दास के परिवार के सभी सदस्यों के साथ महिलाओं के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और मुंह पर टेप चिपका दिया था और डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
बुधवार की सुबह जैसे ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीएसपी, थाना प्रभारी, डॉग स्क्वॉड और साइबर सेल की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित किया है। संभावित स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है।
कुछ दिनों बाद घर की बेटी की होनी थी शादी
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद शत्रुघ्न दास के घर में बेटी की शादी होनी तय थी, जिसकी तैयारी के लिए घर मे रखे गए 1.50 लाख रुपए नकदी और लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बदमाश लूटकर फरार हो गए। रात को मकान मालिक ने दरवाजे पर आहट सुनकर बिल्ली होने की आशंका पर दरवाजा खोला। इतने में बाहर खड़े बदमाशों ने घर में घुसते ही परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और उन्हें हथियारों के बल पर धमकाया।
सौम्या चौरसिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति, मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाले के मामले पहले से चल रहे हैं। उनके कोरबा क्षेत्र से जुड़ाव और इस डकैती मामले में कनेक्शन की जांच भी पुलिस की प्राथमिकता बनी हुई है।






