छत्तीसगढ़ियों के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले विनोद पांडा के विरुद्ध छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने सिविल लाइन थाने में की शिकायत दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ियों के सम्मान पर की गई अभद्र टिप्पणी और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले विनोद पांडा के खिलाफ छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना बिलासपुर, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी बिलासपुर, छत्तीसगढ़िया महिला आटो संघ ने सख्त रुख अपनाते हुए सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि विनोद पांडा द्वारा सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़िया समाज के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे पूरे राज्य के लोगों की भावना आहत हुई है। संगठन ने इसे छत्तीसगढ़ महतारी और यहां के गौरव का अपमान बताया है।

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला संयोजक ने कहा कि – “छत्तीसगढ़ियों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति इस प्रकार की घृणित भाषा का उपयोग करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश कैवर्त ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ न कर सके।
छत्तीसगढ़िया जिला ऑटो संघ की महिलाओं ने विनोद पांडा को जिला बदर कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग प्रसासन से की संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई नहीं होती, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।






