CG Crime : ‘ब्लेड गर्ल्स गैंग’ का आतंक खत्म : टॉयलेट क्लीनर एसिड फेंककर हमला, कई घायल… पुलिस ने पांच लड़कियों को दबोचा

CG Crime : दुर्ग सिटी कोतवाली क्षेत्र में आधी रात ब्लेड और एसिड अटैक से हड़कंप मच गया, जब एक ही गैंग की पांच लड़कियों ने मोहल्लेवालों पर टॉयलेट क्लीनर जैसा एसिड और पत्थर फेंककर हमला कर दिया। झगड़े के दौरान एक युवक पर ब्लेड से वार किया गया, जिसके बाद घबराए लोग सीधे थाने पहुंचे तो पुलिस ने तीन बालिग और दो नाबालिग समेत सभी आरोपी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया।
दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में इन लड़कियों की हरकतों से पहले से ही लोगों में आक्रोश था, मोहल्लेवाले कई बार इन्हें समझाने की कोशिश कर चुके थे। सोमवार देर रात जब पूरा मोहल्ला इन्हें समझाने के लिए निकला तो बात बिगड़ गई और लड़कियों ने अचानक टॉयलेट क्लीनर एसिड जैसा लिक्विड फेंकना शुरू कर दिया, साथ ही पत्थरबाजी और ब्लेड से हमला भी किया।
घटना में कई लोग घायल हो गए तो घबराए ग्रामीण सीधे कोतवाली थाने पहुंच गए, जहां रातों-रात एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने दबिश देकर पांचों आरोपी लड़कियों को हिरासत में ले लिया। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के मुताबिक, आरोपियों में तीन बालिग और दो अपचारी बालिकाएं शामिल हैं, जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर बालिकाओं पर विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से यह ग्रुप मोहल्ले में बेवजह विवाद, गाली-गलौज और उत्पात की वजह से बदनाम था, जिसकी शिकायत लोग अनौपचारिक तौर पर करते रहे थे। एसिड जैसा लिक्विड फेंके जाने और ब्लेड अटैक की पुष्टि के बाद यह मामला सिर्फ मारपीट नहीं बल्कि गंभीर अपराध की श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत और गुस्सा दोनों का माहौल है।






