Naxal Encounter In Chhattisgarh : सुकमा में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी, तीन नक्सली मारे जाने की खबर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जानें की खबर है। वहीं जवानों और नक्सलियों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है। सुकमा एसपी लगातार जवानों के संपर्क में हैं और मुठभेड़ के अपडेट ले रहे हैं।
भेज्जी चिंतागुफा इलाके में हो रही मुठभेड़
Naxal Encounter In Chhattisgarh : मिली जानकारी के अनुसार, DRG जवानों और नक्सलियों के बीच भेज्जी चिंतागुफा के बीच के इलाके में मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ अभी भी जारी है और दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है। वहीं इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जानें की खबर निकलकर सामने आ रही है। हालांकि, नक्सलियों के मरने की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। सुकमा एसपी लगातार जवानों के संपर्क में हैं और मुठभेड़ के अपडेट ले रहे हैं।
मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद : गृहमंत्री अमित शाह
Naxal Encounter In Chhattisgarh : : आपको बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। गृहमंत्री शाह की घोषणा पर छत्तीसगढ़ सरकार अमल कर रही है। गृहमंत्री शाह के ऐलान के बाद से जवान सक्रीय हो गए हैं और नक्सलियों को मौत के घाट उतार रहे हैं। जवानों ने अब तक कई बड़े नक्सलियों को मौत की नींद सुला दिया है। वहीं जवानों की कार्रवाई को देखते हुए कई बड़े नक्सलियों ने अपने साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है।






