छत्तीसगढ़

सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: स्नाइपर समेत 15 लाख के 3 इनामी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद!”

Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जहां भेज्जी–चिंतागुफा सीमावर्ती तुमालपाड़ जंगल में रविवार सुबह डीआरजी टीम और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 15 लाख के इनामी तीन माओवादियों को मार गिराया है. इनमें कुख्यात जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी शामिल है. मुठभेड़ स्थल से 303 राइफल, बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर्स) और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है.

स्नाइपर समेत 15 लाख के 3 इनामी ढेर
माड़वी देवा – जनमिलिशिया कमांडर, स्नाइपर स्पेशलिस्ट एवं कोंटा एरिया कमेटी सदस्य, इनाम राशि ₹5 लाख
पोड़ियम गंगी – कोंटा एरिया कमेटी CNM कमांडर, इनाम राशि ₹5 लाख
सोड़ी गंगी – किस्टाराम की एरिया कमेटी सदस्य, इनाम राशि ₹5 लाख
बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पट्टलिंगम ने स्पष्ट कहा कि माओवाद अब बस्तर में अपने अंतिम चरण में है और माओवादी कैडरों के लिए हिंसा का मार्ग छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने चेतावनी दी कि संगठन की पकड़ टूट चुकी है और अब उनकी दहशत व भ्रम की षडयंत्र बस्तर में नहीं चलेगी. बस्तर आईजी ने बताया कि पुलिस, सुरक्षा बलों और विभिन्न हितधारकों की संयुक्त कार्रवाई से बस्तर में बचे हुए नक्सली ठिकानों का तेज़ी से सफाया किया जा रहा है.

बस्तर रेंज में वर्ष 2025 में अब तक Central Committee Members, DKSZC Members और PLGA Cadres सहित कुल 233 माओवादी मारे जा चुके हैं, जो माओवाद की निर्णायक पराजय का प्रमाण है. आस-पास के इलाके में DRG, Bastar Fighters CRPF एवं अन्य सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक सर्चिंग की जा रही है. ऑपरेशन पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत एवं आधिकारिक रिपोर्ट पृथक रूप से साझा की जाएगी.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button