IPL 2023 में छत्तीसगढ़ की बेटियां लगाएंगी चौके-छक्के, दो सगी बहनें सहित तीन शार्ट लिस्टेड
रायपुर ।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला आइपीएल के पहले चरण की शार्ट लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ की तीन महिला खिलाडि़यों को शार्ट लिस्ट किया गया है। इसमें दो सगी बहने यशी पांडेय और शिवी पांडेय के साथ ऐश्वर्या सिंह को शार्ट लिस्ट किया गया है। सभी की बेस प्राइज 10-10 लाख रुपये रखी गई है। ये तीनों अनकैप्ड प्लेयर्स हैं। अब इनका चयन आइपीएल की पांच टीमों के मालिकों द्वारा आक्शन में खरीदा जाएगा। 30 खिलाडि़यों का नाम भेजा गया था। इसमें से तीन को शार्ट लिस्ट किया गया है।
दोनों सगी बहने साथ में खेलती आ रही क्रिकेट
यशी और शिवी छत्तीसगढ़ सीनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। दोनों बचपन से खेल रही हैं। बिलासपुर की रहने वाली दोनों खिलाडि़यों ने छत्तीसगढ़ को कई मुकाबले जिताए हैं। इनके पिता प्राचार्य हैं। बचपन में खेल में उनकी मदद करते थे।
🆅🅸🅳🅴🅾 सत्ता और विपक्ष की बस की बात नहीं, मै कर दूंगा नक्सलवाद खत्म :-शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती