दिल्ली में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण का कहर, वजीरपुर-बवाना में AQI गंभीर

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और ठंड के साथ जहरीली हवा ने हालात और खराब कर दिए हैं। पिछले कुछ दिनों में एयर क्वालिटी में हल्का सुधार जरूर देखा गया था, लेकिन गुरुवार सुबह हवा दोबारा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। धुंध, स्मॉग और कम विजिबिलिटी के कारण आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। हालांकि बुधवार शाम प्रदूषण में आई आंशिक कमी को देखते हुए CAQM ने GRAP स्टेज-3 की पाबंदियां हटा दी थीं, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली की हवा कई इलाकों में ‘बेहद खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।
सीपीसीबी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, वजीरपुर और बवाना में दिल्ली प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक दर्ज किया गया। वजीरपुर में AQI 404 और बवाना में 403 रहा, जो गंभीर श्रेणी में आता है और सांस तथा हृदय से संबंधित समस्याओं को बढ़ा सकता है। विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि इस स्तर पर स्वस्थ लोग भी सांस लेने में दिक्कत महसूस कर सकते हैं।
अन्य इलाकों में भी हालात चिंताजनक हैं। विवेक विहार का AQI 395, जहांगीरपुरी 392, आनंद विहार 386, जबकि बुराड़ी और चांदनी चौक में AQI 368 दर्ज किया गया। सोनिया विहार 355 और आरकेपुरम 354 पर रहा। ये आंकड़े बता रहे हैं कि लगभग पूरा शहर प्रदूषण की मोटी परत में ढका हुआ है।
गुरुवार सुबह से स्मॉग और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही, जिससे यातायात धीमा पड़ा। ठंड के कारण प्रदूषक तत्व जमीन के पास जम जाते हैं और स्मॉग और घना हो जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी हवा में ज्यादा देर रहना फेफड़ों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह है कि लोग बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। बाहर निकलते समय N95 या इससे बेहतर मास्क पहनें। सुबह की वॉक या आउटडोर गतिविधियों से बचें, खासकर अस्थमा, हृदय रोग या एलर्जी वाले लोगों के लिए यह समय बेहद संवेदनशील है।






