देश दुनिया

Bihar Deputy CM: तीन चुनावों से डिप्टी सीएम बदल रही बीजेपी, अबकी नहीं होगा कोई बदलाव, वही तिकड़ी आएगी नजर

BJP Deputy CM face Bihar: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार का सीएम बनना तय है. वहीं डिप्टी सीएम को लेकर भी तस्वीर साफ हो गई है. पिछले तीन विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो हर बार भाजपा अपने डिप्टी सीएम को बदल देती है. ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पद में बने रहेंगे या बदल दिए जाएंगे. नई सरकार गठन की तैयारी जोरों से शुरू है. आज बुधवार को एनडीए के विधायक दल की बैठक भी है. जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय लिया जा सकता है. गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में शपथ समारोह रखा गया है.

बिहार में अगर पिछले तीन विधानसभा चुनावों को देखा जाए तो हर बार लगभग डिप्टी सीएम बदल दिए गए. ऐसे में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम फिर बनेंगे या नहीं, इसको लेकर शक गहरा गया है. अब देखना यह होगा कि एनडीए इस तिकड़ी को बनाए रखती है या फिर बदल देगी. यह आज शाम तक तय होने की संभावना है.

2005 से डिप्टी सीएम बनाने की परंपरा
बिहार में नीतीश कुमार जब से सत्ता में आए हैं, तब से डिप्टी सीएम बनाने की परंपरा चली आ रही है. 2005 में सुशील मोदी भाजपा के कोटे से डिप्टी सीएम बने थे. ये जोड़ी 2013 तक चली. नीतीश कुमार इसके बाद आरजेडी में शामिल हो गए. 2017 में जब नीतीश कुमार दोबारा एनडीए के साथ आए तो फिर सुशील मोदी डिप्टी सीएम बने. हालांकि इसके बाद से कोई दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बन पाया.

पिछले 3 चुनावों के बाद बदले गए डिप्टी सीएम
2020 में सुशील मोदी की जगह पर दो डिप्टी सीएम बनाए गए. बीजेपी कोटे से तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी डिप्टी सीएम बने. लेकिन ज्यादा दिन तक पद पर नहीं रह पाए. 2024 में एक बार फिर जब एनडीए की सरकार बनी तो फिर नए चेहरों को डिप्टी सीएम बनाया गया. वर्तमान में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम के पद पर हैं. अब देखना होगा कि इन्हें फिर से जिम्मेदारी दी जाएगी या फिर नए चेहरे को मौका मिलेगा. हालांकि इस बार के चुनाव में बंपर जीत मिली है. ऐसे में डिप्टी सीएम अपने पद पर बने रह सकते हैं.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button