छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
राजनांदगांव में माओवादियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में एक जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर बोरतालाव क्षेत्र से लगे कनघुर्रा जंगल में सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। गुरवार की सुबह घने जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से गोलिबारी हुई है। इसमें एमपी हॉक फार्स का एस आई जवान शहीद हो गया है। आईजी अभिषेक शांडिल्य ने इसकी पुष्टि की है। इलाके में अब भी ऑपरेशन जारी है
शहीद जवान की पहचान एसआई आशीष शर्मा के रुप में हुई है, जो बालाघाट जिले में किनी चौकी प्रभारी है। मामले में अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे






